पाठकों के लिए संदेश
गजेंद्र देवड़ा द्वारा लिखित | 20 जनवरी 2023छोटे बच्चों को, अपने बच्चों को बैड-टच (बुरा स्पर्श) और गुड-टच के बारे में बताएं|
बच्चों को शरीर के अंगो के बारे में बताएं, फिर उनको समझाएं कि अगर कोई व्यक्ति आपके प्राइवेट पार्ट्स को गलत तरीके से छूने की कोशिश करें तो, ये बुरा स्पर्श (बैड टच) होता है।
यूट्यूब पे बहुत अच्छे वीडियो है इस बारे में, वहा से सीखे।
अपने घर में, अपने हम-उम्र या दोस्त से इस बारे में बात करें, उनसे पूछे क्या कभी उनके साथ किसी अपने के द्वारा बुरा स्पर्श किया गया है?
उनका अनुभव साझा करें। इस बारे में खुलकर बात करे। इससे आप उनके मन का भार हल्का कर सकेंगे साथ ही खुद का और बच्चों का ध्यान भी रखेंगे, और ऐसे लोगो से दूर रहेंगे|
और जो इससे पीड़ित है उनके लिए कोशिश है यह कहानी जब पूरी हो जाए तब शायद किसी तरह से उपयोगी साबित हो।
पहली मदद तो यही है कि "बुरा स्पर्श गलत है|", चाहे करने वाला किसी का पिता ही क्यों न हो।
इसके अलावा उम्मीद है कि यह कहानी,
- शायद उनको उस अनुभव से आराम दिलाने में मदद करें
- या फिर शायद एक जगह मिले जहां वो अपना अनुभव सांझा कर सके
- हो सका तो एक जगह जहां इस बारे में खुल के बात की जा सके चाहे अपनी पहचान के साथ या बिना पहचान के। ताकी बाकी पढने वालो को प्रेरणा मिले
इस कहानी को पूरा होने के बाद हर एक भाषा (दुनिया की सभी भाषाओं में) में भी लिखा जाने की कोशिश रहेगी।
2 comments
wrl6ay
cuzfa4